राष्ट्रीय पादप जैव प्रौघोगिकी संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा ग्राम उत्तरों में एस सी एस पी प्रोग्राम के तहत निःशुल्क बीज वितरण एव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जनगणमन.लाईव
राष्ट्रीय पादप जैव प्रौघोगिकी संस्थान के वैज्ञानिको द्वारा ग्राम उत्तरों में SCSP प्रोग्राम के अंतर्गत निःशुल्क बीज वितरण एव प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ अनिल सिंह प्रधान वैज्ञानिक, डॉ सुबोध सिन्हा प्रधान वैज्ञानिक, डा दीपक सिंह बिष्ट वैज्ञानिक, डॉ जोगेंद्र सिंह वैज्ञानिक और डॉ भास्कर चिमनवाल सहायक प्राध्यापक ने किसानों को खेती की उन्नत तकनीकियों के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में किसानों को सब्ज़ी की उन्नत किस्में के बारे में भी जानकारी दी गई । प्लग ट्रे में सब्ज़ी कि उन्नत पौधशाला को लगा ने की तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गई।
प्लग ट्रे में पौधशाला लगा कर किसान गुणवत्ता उक्त पौध उगा कर अच्छी पैदावार ले सकता है।
इस कार्यक्रम में विभिन्न सब्ज़ियों जैसे फूल गोभी , पता गोभी, मटर, टमाटर और अन्य के उन्नत बीज भी वितरण किए गये। साथ ही किसानों को प्लग ट्रे और कृत्रिम जैसे ही लोगकोकोपिट, वर्मिक्यूलिट और पर्लाइट का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन से किसानों व स्थानीय लोगों को मिलने वाले लाभों के लिये इसका कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सूर्या पुरोहित का सभी ने धन्यवाद ज्ञापित किया