सड़क के अभाव में गम्भीर स्वास्थ्य समस्या होने पर चिकित्सालय तक ना पहुंच पाने पर दम तोड देते हैं मरीज
16 सालों से बन रहा है मोटर मार्ग आज तक नहीं हुआ पूर्ण
मोटर मार्ग निर्माण में हो रही देरी से परेशान ग्रामीणो ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
जिलाधिकारी भी एक साल पूर्व पैदल नाप चुके हैं डुमक गांव की दूरी फिर भी नहीं बदले हालात
ग्रामीणो ने सड़क निर्माण में लगायें अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोप
15 दिन के भीतर सड़क निर्माण को ले कर उचित कार्यवाही ना होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
गौर तलब है सैजी लग्गा मैकोट, बेमरू निर्माणधीन मोटर मार्ग वर्ष 2007-08 में स्वीकृत हुआ था। इस मोटर मार्ग से दशोली, जोशीमठ विकास खंड के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को लाभान्वित होना था ग्रामीणों का आरोप है कार्यदायी संस्था पी०एम०जी०एस०वाई निर्माण खण्ड पोखरी की अनदेखी से आज तक इस मोटर मार्ग का कार्य पूर्ण नहीं हुआ जबकि ग्रामीणों के द्वारा समय-समय पर मोटर मार्ग के निर्माण के लिए ज्ञापन प्रेषित किये गये। जिसके कारण विभाग द्वारा वर्ष 2019 में इस निर्माणधीन मोटर मार्ग का पुनरीक्षित प्लान बनाया गया ।
इस पुनरीक्षित प्लान के अनुसार कार्य करने पर ग्रामीणों की पूर्ण सहमति थी। परन्तु विभाग द्वारा पुनरीक्षित प्लान के अनुसार भी मोटर मार्ग निर्माण का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है।विभागीय लापरवाही आलम यह है कि निर्माणधीन मोटर मार्ग स्यूण गांव होते हुये डुमक से कलगोठ गांव तक जाना था लेकिन विभाग ने मोटर मार्ग का कार्य अपनी सुविधा अनुसार स्यूण से कलगोठ को मिलाने का प्लान बनाया । जिस कारण डुमक के ग्रामीणों को मोटर मार्ग का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस संबन्ध में ग्रामीणों कहना है कि निर्माणाधीन मोटर मार्ग के वर्ष 2019 के समरेखण को किसी भी भू-वैज्ञानिकों ने निरस्त नहीं किया है। साथ ही ग्रामीणों की पहल पर माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने 20 मई 2022 के आदेश ने इसी समरेखण पर मोटर मार्ग निर्माण का आदेश विभाग को दिया है। इस कम हमें यह भी कहना की ग्रामीणों की शिकायत निवारण हेतु अपर जिलाधिकारी चमोली के द्वारा अपने पत्र संख्या 5552 दिनाक 27 जून 2022 को उपजिलाधिकारी जोशीमठ एवं अधीशासी अभियन्ता पी०एम०जी०एस०वाई को 15 दिनों के अर्न्तगत समरेखण विवाद-निस्तारण करने हेतु ग्रामीणों के साथ बैठक करने के निंदेश दिये थे। लेकिन ग्रामीणों के साथ आजतक कोई बैठक नहीं की गयी। इसी कम में उप वन संरक्षण केदारनाथ वन प्रभाग चमोली गोपेश्वर ने अपने पत्र संख्या 6585/12-1 दिनांक 23 जून 2023 के माध्यम से अधीशासी अभियन्ता पी०एम०जी०एस०वाई को भी समरेखण पर ग्रामीणों की सहमति हेतु बैठक एवं शिकायत निस्तारण का आग्रह किया गया । लेकिन विभाग द्वारा ग्रामीणों के साथ कोई भी वार्ता नहीं की गयी। ग्रामीणो का कहना है कि विभाग ने अपनी सुविधानुसार समरेखण का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
ग्रामीणो ने ज्ञापन में बताया हेलग डुमक मोटर अन्तिम स्थान कलगोठ तक निर्माण हो चुका है। विभाग ने सैजी लग्गा मैकोट मोटर मार्ग को छोकर कलगोठ से डुमक तक मोटर मार्ग का कार्य तो किया परन्तु घटगदेरे नामक स्थान पर नोले के समान्तर समरेखण के विरुद्ध जन विरोद्ध के बावजूद स्लाईट जोन पर 04 सडक बैड बना दिये यह कार्य विभाग ने अपनी सुविधा के अनुसार किया है जबकि स्थान लैंड स्लाईट जोन है। इसी स्थान पर मोटर मार्ग का पुल निर्माण भी होना है। इस क्षेत्र में सड़क एवं पुल सुरक्षित नही रहेगीं।
साथ ही निर्माण धीन मोटर मार्ग का निर्माण मानको के अनुसार नहीं किया जा रहा है। मोटर मार्ग की चौडाई, सही ग्रेड स्कवर, तथा आगणन की अनदेखी हो रही है।ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से मिल कर 15 दिन का अल्टिमेटम देते हुये कहा है निर्माणधीन मोटर मार्ग की विभागीय अनदेखी पर कार्यवाही करते हुये वर्ष 2019 के समरेखण के अनुसार मोटर मार्ग निर्माण डुमक गस्त को जोडते हुये यथाशीघ्र निर्माण कार्य किया जाय। अन्यथा 15 दिनों के के उपरान्त ग्रामीणों के द्वारा आन्दोलन किया