जनगणमन.लाईव गोपेश्वर 26 जनवरी *भव्य पुलिस परेड एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पुलिस मैदान गोपेश्वर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतन्त्र दिवस*
मख्य अतिथि सांसद तीरथ सिंह रावत ने परेड का निरीक्षण किया*
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मैदान गोपेश्वर में भव्य परेड का आयोजन किया गया। *पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा पुलिस मैदान गोपेश्वर में गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात मुख्य अतिथि *सांसद गढ़वाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत* द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया गया।
पुलिस परेड की प्रथम कमान *पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी, द्वितीय कमान निरीक्षक संचार श्री जितेन्द्र भण्डारी, तृतीय कमान उपनिरीक्षक श्री कुलदीप सिंह* द्वारा संभाली गयी।
परेड में जनपद चमोली की जिला पुलिस, फायर सर्विस महिला कर्मी, पीएसी, होमगार्ड्स महिला/पुरूष, पीआरडी एवं एनसीसी कैडेट्स महिला/पुरूष की टुकडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें जिला पुलिस प्लाटून को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रथम पुरस्कार, होमगार्ड महिला प्लाटून को द्वितीय पुरुस्कार एवं होमगार्ड पुरूष प्लाटून को तृतीय पुरुस्कार दिया गया।
तत्पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी झाँकियों का प्रदर्शन एवं जनपद के विभिन्न स्कूलों द्वारा गणतंत्र दिवस से सम्बन्धित रंगारंग, मनमोहक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये व ताइक्वांडो के बच्चों द्वारा अपने कौशल का प्रर्दशन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा जनपद में घटित सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले लोगों को गुड सेमेरिटन के पुरुस्कार के तहत प्रशस्ति पत्र व नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
परेड के दौरान प्रस्तुत झांकियों में प्रथम स्थान शिक्षा विभाग, द्वितीय स्थान ग्राम्य विकास विभाग एवं तृतीय स्थान आयुर्वेदिक एवं यूनानी (आयुष विभाग) प्राप्त किया गया। विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रस्तुत रगारंग कार्यक्रमों में प्रथम स्थान क्राइस्ट एकेडमी, द्वितीय पुरूस्कार सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर एवं तृतीय स्थान राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज द्वारा प्राप्त किया गया। जिन्हें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सराहनीय कार्य हेतु आरक्षी कृष्णा भण्डारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस मैदान में विशिष्ट अतिथियों में जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह एवं जनपद स्तरीय अधिकारी पत्रकारों के साथ स्थानीय जनता द्वारा गणतंत्र दिवस परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया गया।