बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी के भाजपा में शामिल होने की चर्चा, दिल्ली रवाना हुए-
लोक सभा चुनावों की घोषणा और कल कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल की सभा में जोशीले भाषण और मरते दम तक कांग्रेस नहीं छोड़ने की बातों के बीच आज बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि भंडारी उत्तराखंड सरकार में मंत्री व उनके राजनीतिक व धर्म गुरू के साथ हवाई मार्ग से दिल्ली रवाना हो गए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि रविवार शाम तक वे भाजपा के हो जाएंगे। पहले भी कई बार उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं चलीं, लेकिन विधायक ने उसे अफवाह बताया, लेकिन रविवार को सुबह से ही विधानसभा से लेकर दिल्ली तक उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं हैं।बताया यह भी जा रहा है आज दिल्ली जाने वालों में कुछ और लोग भी हैं जिन्होंने कुछ दिन कांग्रेस छोड़ने वाले व कांग्रेस के टिकट पर विधायक का चुनाव लड चुकी पूर्व मंत्री की पूत्र वधू भी बीजेपी में शामिल होंगी