शराब मुद्दा गोदियाल को खुद ही पड़ा भारी चुनाव आयोग का नोटिस 24 घंटे में जवाब देने के निर्देश

 शराब मुद्दा गोदियाल को खुद ही पड़ा भारी चुनाव आयोग का नोटिस 24 घंटे में जवाब देने के निर्देश

शराब मुद्दे पर भाजपा पर आरोप लगाने पर खुद घिरे गोदियाल, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस, 24 घंटे में जवाब देने के निर्देश-

 

देहरादूनः 15 अप्रैल (जनगणमन‌.लाईव) गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार गणेश गोदियाल को उन्हीं का बड़बोलापन भारी पड़ गया हैं, जिसके चलते चुनाव आयोग द्वारा गोदियाल को नोटिस जारी कर चौबीस घंटों के भीतर जवाब पेश करने का आदेश दिया गया हैं।

 

बता दें कि बीतें दिनों पौड़ी के सतपुली स्थित शराब के बॉटलिंग प्लांट में शराब की कई पेटियाँ अवैध तरीक़े से स्टोर किए जाने की शिकायत स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दी गई थी, जिसमें पुलिस और निर्वाचन विभाग की टीम के द्वारा जाँच की गई तो सभी पेटियाँ वैध पाई गई, लेकिन चुनावों में आरोप प्रत्यारोपो के दौर को देखते हुए गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने आंव देखा न तांव और बगैर सबूत के सतपुली में बॉटलिंग प्लांट में मिली शराब को भाजपा उम्मीदवार से जोड़ने लगे, इस पूरे प्रकरण को लेकर दो दिन पूर्व गोदियाल द्वारा अपने फ़ेसबुक अकाउंट से भाजपा को कोसते हुए बयान भी जारी किया हैं।

 

लेकिन अब चुनाव आयोग द्वारा किसी राजनीतिक दल और उम्मीदवार के ऊपर बगैर किसी सबूत के आरोप लगाने पर अब गोदियालख़ुद घिर गये है। चुनाव आयोग ने बगैर किसी सबूत के झूठा आरोप लगाने पर कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल को नोटिस जारी कर 24 घंटों के भीतर जवाब देनें को कहा हैं, जिससे अब गोदियाल की मुशिकलें बढ़ गई हैं।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share