बैराज पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किये गाड़ी से 41 गड्डिया के रूप में 20,50,000 कैश,कोटद्वार के शिवपुर के रहने वाले मनीष के पास से पाई गई 500 की 11 गड्डी
कोटद्वार-थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत चौकी भगीरथ गंगा (बैराज चौकी) के बैरियर पर दिनांक 16.03.2024 को चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली शहर पुलिस व स्टेटिक टीम द्वारा सियाज कार रजि० नं0 DL14CD-1025 को चेक किया गया तो कार से 15,00,000/- रूपये (500-500 के नोटों की कुल 30 गड्डिया) की नगदी बरामद की गई। उक्त गाडी में मौजूद श्री पीयुष गोयल पुत्र श्री विमल प्रकाश गोयल निवासी मौ० महाजनान कस्बा व थाना किरतपुर जनपद बिजनौर द्वारा बरामद की गई नगदी के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया न ही कोई वैध प्रपत्र प्रस्तुत किया गया।
एक अन्य आई टेन कार टेंपरेरी रजि० नं0 T0324HR1811S की चेकिंग से कुल 5,50,000/- रूपये (500-500 के नोट की कुल 11 गड्डिया) की नगदी बरामद की गई। उक्त गाडी में मौजूद श्री मनीष कुमार वर्तवाल पुत्र श्री गिरीश चंद्र बर्त्वाल निवासी शिवपुर थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल द्वारा बरामद नगदी के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया न ही कोई वैध प्रपत्र प्रस्तुत किया गया। चेकिंग टीम द्वारा दोनो गाडियों से बरामद कुल 20,50,000/- (बीस लाख पचास हजार) रूपये की नगदी को कब्जे में लिया गया इस संबंध में निरीक्षक मोहित कुमार आयकर विभाग को सूचित किया