जोशीमठ को ग़लत तरीके से डेंजर जोन में शामिल किये जाने, विस्थापन,व मुआवजे को ले कर डी एम से मिले को संघर्ष समिति के लोग

 जोशीमठ को ग़लत तरीके से डेंजर जोन में शामिल किये जाने, विस्थापन,व मुआवजे को ले कर डी एम से मिले को संघर्ष समिति के लोग

जनगणमन‌.लाईव गोपेश्वर 20 फरवरी

जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के लोगों ने जिलाधिकारी चमोली से मुलाकात कर जोशीमठ को मनमाने तरीके से डेंजर जोन में घोषित किये जाने पर और पूरे जोशीमठ को जोशीमठ से दूर विस्थापित किये जाने पर अपनी आपत्तियां जताई है
बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र सिह भंडारी के नेतृत्व में जोशीमठ संघर्ष समिति ने डी एम से वार्ता करते हुए कहा कि जो जोशीमठ अलग अलग डेंजर जोन में रखा गया है और जिसके आधार पर लोगों को दूर कहीं बसाये जाने की बात कही जा रही है वो बिल्कुल अव्यवहारिक है एक तरफ तो जोशीमठ के कुछ इलाके पूरी तरह से असुरक्षित घोषित किये गये है पर चंद मीटर की दूरी पर सुरक्षित घोषित है जिससे जोशीमठ के जनता व संघर्ष समिति ने इस पूरे सर्वे और सर्वे करने वाली ऐजेंसी पर ही सवाल उठाते हुये दबाव में काम करने का आरोप लगाया है जिसमें जनता के हित के बजाय मनमानी अपने के आरोप लगाये है

जिलाधिकारी से वार्ता में शामिल बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी व संघर्ष समिति के संरक्षक अतुल सती ने कहा कि जनता की भावनाओं की अनदेखी हो रही है लोगों की बिजली पानी से महरूम किया जा रहा है मुआवजा भी लोगों के नुकसान के अनूरूप नहीं दिया जा रहा है विस्थापन के लिये ना लोगों की राय ली जा रही है ना ही जहां विस्थापित किया जाना है वहा के लोगों की राय दोनों ओर से इसका विरोध हो रहा है

सरकार जोशीमठ के लोगों को दूर बसाने के बजाय इस पर स्पष्ट नीति बना कर जोशीमठ के आस पास ही सुरक्षित जगहों पर बसाये व उचित मुआवजा दे
हालांकि जिलाधिकारी ने इस सब पर मामला शासन सरकार के स्तर का होने की बात कह कर गेंद अपने पाले से छिटक दी है
वार्ता में शामिल निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने कहा यात्रा प्रारम्भ होने वाली है और जोशीमठ पर सरकार की स्पष्ट नीति ना होने की वजह से स्थानीय लोगों का रोजगार प्रभावित हो सकता है सरकार की ओर डेंजर जोन घोषित किये जाने के बाद यात्रा पर आने वाले लोगों व स्थानीय लोगों में असमंजस की स्थिति है उन्होंने कहा जल्द से जल्द जोशीमठ को ले कर स्थिति स्पष्ट की जानी चाहिए जिससे लोगों में नकारात्मक संदेश ना जाये
वहीं बद्रीनाथ विधायक ने जिलाधिकारी से वार्ता के बाद कहा कि वो जल्द ही इस मसले पर आपदा प्रबंधन के शासन स्तर के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे व मुख्यमंत्री से भी इस मसले पर मिल कर शीघ्र समाधान का अनुरोध करेंगे

वार्ता में बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी संघर्ष समिति के संरक्षक अतुल सती निवर्तमान पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेन्द्र पंवार कमल रतूड़ी हरीश भंडारी शामिल थे

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share