जोशीमठ आपदा को ले कर सचिव आपदा विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक डी एम चमोली ने कराया स्थिति से अवगत

 जोशीमठ आपदा को ले कर सचिव आपदा विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक डी एम चमोली ने कराया स्थिति से अवगत

जनगणमन‌.लाईव देहरादून 5 अप्रैल

 जोशीमठ आपदा को ले कर देहरादून में बैठक

सचिव विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में डी एम चमोली ने भी किया प्रतिभाग 

एनडीएमए द्वारा 460 करोड की धनराशि के आगणन गृह मंत्रालय को प्रेषित किए गए 

 

 जोशीमठ आपदा को लेकर विभिन्न डी पी आर पर  सचिव आपदा विनोद सुमन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने यूएसडीएमए कार्यालय देहरादून में जोशीमठ आपदा से संबंधित बैठक में प्रतिभाग किया। सचिव विनोद सुमन ने  बताया कि वे इस सम्बन्ध में  अगले सप्ताह होने वाली  गृहमंत्रालय की  बैठक में हिस्सा लेंगे और पूरी डी पी आर स्वयम प्रस्तुत करेंगे आज सचिवालय में हुयी बैठक में  जोशीमठ आपदा के विभिन्न डीपीआर पर विस्तृत चर्चा की गयी

    जिलाधिकारी चमोली द्वारा जोशीमठ में आयोजित तहसील दिवस में जनता एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा आपदा से संबंधित उठे विभिन्न मांग पत्रों के बारे में सचिव आपदा को अवगत कराया गया। जिस पर सचिव आपदा ने बताया वे गृह मंत्रालय भारत सरकार में आगामी सप्ताह में बैठक हेतु जा रहे हैं वहां वे समस्त डीपीआर का प्रस्तुतीकरण देंगे। उन्होंने उम्मीद जताई  भारत सरकार द्वारा धनराशि अवमुक्त कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एनडीएमए द्वारा 460 करोड की धनराशि के आगणन गृह मंत्रालय को प्रेषित किए गए हैं ।

     बैठक में निदेशक यूएलएमसीसी शान्तनु सरकार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share