केदार घाटी में फिर कुदरत की मार बहुमंजिला इमारत जमींदोज

 केदार घाटी में फिर कुदरत की मार बहुमंजिला इमारत जमींदोज

जनगणमन‌.लाईव

केदारघाटी से बड़े हादसे की सूचना आ रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह सुबह  केदारघाटी मे गुप्रातकाशी केदारनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर न्यालसू रामपुर के पास एक 3 मंजिला, 32 कमरों का मकान भरभरा कर जमीजोद हो गया है

केदारघाटी के न्यालसू रामपुर में राजपाल सिह रावत का 30 से 35 साल पुराना होटल सुवह 7 बजे एक किनारे से टूटने लगा। देखते ही देखतें सारा होटल जमीजोद हो गया। इसके लिए होटल स्वामी ने एनएच को  जिम्मेदार  ठहराया  है

janganman

Share