लगभग 12:00 की घटना
देर रात हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जाते समय हरियाणा मिष्ठान भंडार के समक्ष सड़क के मध्य लगे डिवाइडर से सीधी टकरा गई कार। बेहद तेज धमाके के साथ टकराई कार की आवाज सुनकर मेला देख कर से लौट रहे तमाम लोग दौड़ पड़े।
वहां में पूर्व सीएम हरीश रावत को देखकर तत्काल उन्हें ले जाया गया सरकारी अस्पताल जहां उनका किया जा रहा है उपचार।
डॉ ने फिलहाल किसी भी खुली चोट अथवा बड़ी चोट नहीं लगने की बताई है पूर्व सीएम की इतनी महंगी कार के धमाके से टकरा जाने के बावजूद फॉर्च्यूनर के बैलून नहीं खुले!
दुर्घटना में पूर्व सीएम के साथ साथ वाहन चालक तथा उनके गनर बाल बाल बचे