सिलक्यारा टनल मे लगाकर नाकामयाबी के बाद भी रेस्क्यू अभियान जारी है। अंदर फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की क़वायद जारी तो है लेकिन जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है टनल में फंसे मजदूरों के परिजनों की उम्मीद की किरण भी धूमिल पड़ती नजर आ रही है । आज भारत सरकार के सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी व मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस0एस0 संधू द्वारा साइट का भौतिक निरीक्षण एवं रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया गया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों से मुलाक़ात कर सभी को सुरक्षित बाहर निकालने का भरोसा दिया गया। साइट पर 5 मोर्चो पर रेस्क्यू कार्य चलाया जा रहा है। रेस्क्यू मे लगी मशीनरी के बार बार फेल होने बावजूद उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है राहत और बचाव कर्मी हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं । जिन लापरवाहीयो के चलते ये हादसा हुआ है उसके जिम्मेदार लोगों के प्रति भी परिजनों का गुस्सा बढ़ने लगा है।