बस पर गिरा पत्थर युवती की मौत युवक घायल

 बस पर गिरा पत्थर युवती की मौत युवक घायल

 

जनगणमन‌.लाईव

उत्तरकाशी बड़कोटड

बरकोट के पास आज सुबह एक बाल्बो बस पर पहाड़ी से गिरे पत्थर  लगने से एक युवती की मौत हो गई और एक युवक गंभीर घायल हो गया है। घायल युवक को सीएचसी बड़कोट के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।

प्रभारी थानाध्यक्ष रणवीर चौहान ने जानकारी देते हुये बताया कि आज सुबह यमुनोत्री धाम की यात्रा कर लौट रही यात्रियों की त्रिमूर्ति बस (UK08TA 4040) पर पत्थर लग गया। जिससे उसमें सवार पायल सोनी (30) हैदराबाद और कृष्ण दमान (20) मुंबई गंभीर घायल हो गए। घायलों को अन्य साथियों ने बड़कोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां डाक्टरों ने पायल को मृत घोषित कर दिया। और कृष्ण का प्राथमिक उपचार कर हालत की गंभीरता को  देखते हायर सेंटर रैफर कर दिया है।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share