जनगणमन.लाईव गौचर/ चमोली
गौचर से करीब तीन किलोमीटर कर्णप्रयाग की तरफ (डाट पुलिया) पर एक ऑल्टो कार (Uk12C 8766) अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरी जिसमें तीन लोग सवार थे. घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा हॉस्पिटल भेजा गया है.
चौकी प्रभारी गौचर मानवेंद्र गुसाई ने बताया कि करीब 12 बजे डाट पुल में वाहन गिर गया था जिनमें गौरव नेगी (26) पुत्र भीम सिंह नेगी निवासी चटवापीपल गौचर,(गंभीर घायल) अमित नेगी (25) पुत्र मंगल सिंह नेगी निवासी चटवापीपल, प्रदीप डिमरी (28) पुत्र शंभू प्रसाद डिमरी निवासी विराट रेस्टोरेंट चटवापीपल सवार थे. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.