देर रात देवप्रयाग के पास खाई में गिरा ट्रक-ट्राला , एस डी आर एफ ने किया चालक को रेस्क्यू

 देर रात देवप्रयाग के पास खाई में गिरा ट्रक-ट्राला , एस डी आर एफ ने किया चालक को रेस्क्यू

जनगणमन‌.लाईव

देर रात देवप्रयाग के पास खाई में गिरा ट्रक-ट्राला , एस डी आर एफ ने किया चालक को रेस्क्यू।

4 दिसंबर जिला नियन्त्रण कक्ष, टिहरी की सूचना पर  एस डी आरफ  को सूचित किया गया कि देवप्रयाग से 6-7 किमी आगे श्रीनगर की ओर एक ट्रक-ट्राला अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर एस आई  जगमोहन सिंह के नेतृत्व में एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन (HR 38 W 9044) श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहा था जिसमें वाहन चालक ही मौजूद था।

एस डी आर एफ  टीम द्वारा देर रात्रि तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन में फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला तथा रोप स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।

घायल का विवरण:-* दीप चन्द पुत्र श्री सुग्रीव गोस्वामी, उम्र 24 वर्ष, ग्राम- सुंदरपुर खालसा अंबेडकरनगर, थाना, जहांगीरगंज, उत्तरप्रदेश।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share