पर्यटन विभाग द्वारा देवालीबगढ़ को वाटर स्पोर्ट के रूप में विकसित किए जाने हेतु रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी चमोली द्वारा किया गया है।
वर्तमान में रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण में जनपद चमोली के 24 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी चमोली ने बताया कि देवालीबगड़ राफ्टिंग को प्रारंभ कर दिया गया है, अब देवलीबगड में पर्यटकों को आवासीय व्यवस्था के साथ साथ ऋषिकेश की तर्ज पर राफ्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
मुख्य विकास अधिकारी चमोली द्वारा प्रशिक्षणाथियो को जल क्रीड़ा के छेत्र में आगे आने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चमोली, जिला पर्यटन विकास अधिकारी चमोली , पर्यटन विभाग से श्री जनार्दन थपलियाल, श्री नरेन्द्र बैरवाल, श्री दीपक भंडारी, मुख्य प्रशिक्षक श्री अभिषेक सगोई, प्रशिक्षक श्री राहुल, श्री दमन,श्री पवन थपलियाल आदि उपस्थित थे।