बासुकीताल ट्रैक पर पर्यटको का बिगड़ा स्वास्थ्य हैलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू
जनगणमन.लाईव
बासुकीताल से ऊपर गई चार लोगों की ट्रैकर टीम के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब होने पर हैलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू कर सुरक्षित फाटा लाया गया जहां से उन्हें अस्पताल में भर्ती करया गया । ट्रैकरो में एक आदित्य पुत्र जगदीश सिंह ग्राम गडगू तहसील ऊखीमठ का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया था जिसे ट्रेकरों द्वारा कल रात बासुकीताल में लाया गया। उक्त व्यक्ति का सकुशल रेस्क्यू कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पवन हंस हैली सेवा के माध्यम से सफल रेस्क्यू किया गया तथा उक्त अस्वस्थ व्यक्ति को हैली सेवा के माध्यम से फाटा पहुंचाया गया जहां से 108 के माध्यम से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया।
आपदा प्रबंधन अधिकारी रूद्रप्रयाग अवगत कराया कि अन्य ट्रेक रूट पर गए व्यक्तियों में दीपक सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम गिरिया तहसील ऊखीमठ, संजय सिंह पुत्र बृज सिंह ग्राम बड़ासू तहसील ऊखीमठ, विनय नेगी पुत्र देवेंद्र सिंह ग्राम चोनी पो. बडियार थाती जनपद टिहरी गढ़वाल शामिल हैं।