केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा का सफर हुआ महंगा,

 केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा का सफर हुआ महंगा,

जनगणमन‌.लाईव

केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा का सफर हुआ महंगा, तीन साल के लिए होगा तय

हैलीकॉप्टर के टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग रोकना इस बार भी होगा पुलिस प्रशासन के लिये चुनौती

पिछले यात्रा काल में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री हुये‌ थे टिकट  फर्जीवाड़े के शिकार

देहरादून। चारधाम यात्रा में इस वर्ष हेली सेवा से केदारनाथ धाम की यात्रा करने जा रहे यात्रियों के लिए हेली सेवा का सफर महंगा हो गया है। तीन साल बाद हेली कंपनियों ने किराए में बढ़ोतरी की है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने शेरसी ओर फाटा से चार कंपनियों को हेली सेवा संचालन के लिए चयन कर लिया है। केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, शेरसी व फाटा से हेली सेवा का संचालन किया जाता है।

बता दें कि यूकाडा ने 2020 में नौ कंपनियों के साथ हेली सेवा संचालन के लिए अनुबंध किया था। 2022 में यह अनुबंध खत्म होने के बाद इस बार यूकाडा ने नए सिरे से हेली कंपनियों का चयन करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की। फाटा और शेरसी हेलीपैड से चार कंपनियों को हेली संचालन का काम एलोटेड किया गया है। इसमें फाटा से पवनहंस केस्ट्रेल एवियशन एव शेरसी से से हिमालयन हेली v केस्ट्रल एविएशन के माध्यम से हेली सेवा संचालित की जाएगी।

फाटा से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा से आने जाने का किराया प्रति यात्री 5500 रूपये और शेरसी से केदारनाथ धाम के लिए 5498 रूपये किराया निर्धारित किया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में फाटा से प्रति यात्री किराए में 780 रूपये और शेरसी से 818 रूपये की बढ़ोतरी हुई है।

गुप्तकाशी से दुबारा होगा हेली सेवा का टेंडर।
गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के लिए संचालित होने वाली हेली सेवा के लिए पुन: टेंडर प्रक्रिया चल रही है। पूर्व में एक ही कंपनी से टेंडर भरा गया था। जिससे यूकाड़ा ने दूसरी बार हेली कम्पनियों से टेंडर आमंत्रित किए हैं।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी से होगा अनुबंध

हेली सेवाओं के लिए टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी से अनुबंध किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। यदि यात्रा शुरू होने तक एमओयू में विलंब होने की स्थिति में यूकाडा के माध्यम से टिकटों की बुकिंग की जाएगी।

अप्रैल से शुरू हो सकती है टिकट बुकिंग।
केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की टिकट बुकिंग अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से टिकटों की बुकिंग शुरू हो सकती है। केदारनाथ धाम के लिए के 70 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन की जाती है। जबकि 30 प्रतिशत टिकट ऑफलाइन दिए जाते

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share