सड़क किनारे गुलदार मृत अवस्था में मिला

 सड़क किनारे गुलदार मृत अवस्था में मिला

जनगणमन‌.लाईव

पोखरी- रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर मयाणी के समीप सड़क किनारे गुलदार मृत अवस्था में मिला , वन विभाग ने शव कब्जे में लिया-

पोखरी । पोखरी-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर मयाणी के समीप सड़क किनारे एक गुलदार का शव मृत अवस्था में पड़ा  मिला। गुलदार लगभग नौ माह का बताया जा रहा है। इसके शरीर पर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले हैं। जिस कारण इसे आपसी संघर्ष में मारे जाने की सम्भावना प्रतीत नहीं होती है जिस कारण यह मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आज सुबह पोखरी रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर मयाणी के समीप सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में गुलदार का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई जानकारी मिलने पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन दरोगा आनन्द सिंह रावत अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नंदप्रयाग भेज दिया है।

वन दरोगा आनन्द सिंह रावत ने बताया कि अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज के वन दरोगा पृथ्वी सिंह नेगी नेगी आज सुबह अपने घर बाणव से कार्यालय नागनाथ आ रहे थे तो उन्हें मयाणी के समीप सड़क किनारे गुलदार का शव दिखाई दिया जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल रेंज कार्यालय नागनाथ को दी सूचना मिलने पर वे कर्मचारियों के साथ मयाणी पहुंचे तथा गुलदार के

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । वहीं वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी ने बताया कि मृतक गुलदार लगभग नौ महीने का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी ।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share