थराली मुख्य बाजार पुल से भारी व ओवर लोड वाहनों पर रोक लगाने की रखी मांग

 थराली मुख्य बाजार पुल से भारी व ओवर लोड वाहनों पर रोक लगाने की रखी मांग

थराली मुख्य बाजार पुल से भारी व ओवर लोड वाहनों पर रोक लगाने की रखी मांग

व्यापारियों ने पुल में दरारें पड़ने और क्षतिग्रस्त होने की जताई आशंका

थराली, 30 मार्च जनगणमन‌.लाईव  मोटरपुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही रुकवाने के लिए व्यापारियों थराली मुख्य बाजार के पुल पर अपना विरोध जताया उन्होंन कहा बड़े वाहनों की आवाजाही बन्द हो ,भारी व ओवर लोड वाहनों से पुल पर दरारें पड़ रही है

थराली देवाल मोटरमार्ग पर बने बी श्रेणी मोटरपुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए थराली व्यापार संघ के व्यापारियों ने शनिवार सुबह मोटरपुल पर जाम लगा अपना विरोध दर्ज कर बड़े वाहनों की आवाजाही बन्द करवाने की मांग की
व्यापारियों ने बड़े वाहनों की आवाजाही से पुल पर दरार पड़ने का आरोप लगाते हुए स्थानीय प्रशासन से मोटर पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने की मांग की ,व्यापारियों ने आरोप लगाया कि चेपडो और सुनगाड गधेरे में खनिज विभाग ने रीवर ट्रेनिंग के पट्टे लगाए हैं लेकिन व्यवसाइयों द्वारा बड़े वाहनों के जरिये खनिज सामग्री का लदान किया जा रहा है जबकि मोटर पुल की अधिकतम भार क्षमता सोलह टन है
स्थानीय व्यापारियों ने मोटरपुल पर पड़ रही दरारों का हवाला देते हुए मांग रखी है कि मोटर पुल से सोलह टन से अधिक क्षमता के वाहनों को न गुजरने दिया जाए
स्थानीय व्यापारियों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद व्यापारी माने
उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद ने बताया कि व्यापारियों की शिकायत पर मामले का संज्ञान लिया गया है और लोक निर्माण विभाग से पुल के दोनों छोरो पर चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ ही ब्रेकर लगाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं साथ ही पुलिस को भी एक बार मे मोटरपुल से एक ही वाहन गुजारने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती मोटरपुल पर किये जाने के निर्देश दिए गये हैं ।
विरोध करने वाले व्यापारियों में प्रेम बुटोला पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष,शोएब अहमद ,लक्ष्मी प्रसाद,दिनेश देवराड़ी, मुन्ना उनियाल समेत कांग्रेस नेता विनोद रावत,गजेंद्र रावत आदि शामिल रहे

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share