डेंगू का खूनी शिकंजा अब पहाड़ी क्षेत्रो में भी कसता जा रहा है कर्ण प्रयाग में डेंगू से दूसरी मौत के बाद जहां एक ओर लोगों में दहशत है तो दूसरी ओर अब लोगों का लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति भी आक्रोश फूटने लगा है
पिंकी मौत की खबर जैसे ही कर्ण प्रयाग मे फैली तो कर्ण प्रयाग नगर के लोगों का गुस्सा सड़कों पर विरोध के रूप में देखने को मिला
कर्णप्रयाग गांधीनगर के लोगो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग का घेराव कर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। बुधवार को गांधीनगर की एक 25 वर्षीय युवती की मौत हो गयी जिसे डेंगू की थी शिकायत थी विरोध कर रहे लोगो का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खर्णप्रयाग मे बाहर से दवाई मंगाई जाती है स्वास्थ्य कार्ड का लाभ न मिलता, महंगे दामों में ऑपरेशन करने के पैसे वसूले जाते है।
आंदोलनकारी लोगों ने जिले के उच्च अधिकारियों पर भी सिस्टम के साथ मिले होने का आरोप लगाया व जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।