हरियाली स्वायत सहकारिता समूह देवर खडोरा की सुभाष नगर में खुली डेयरी

 हरियाली स्वायत सहकारिता समूह देवर खडोरा की सुभाष नगर में खुली डेयरी

 

  जनगणमन‌.लाईव गोपेश्वर 5 अप्रैल

  ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) के तत्वाधान में हरियाली स्वायत सहकारिता समूह देवर खडोरा के अन्तर्गत सुभाष नगर में समुदाय आधारित इन्टरप्राइजेज डेयरी का शुभारम्भ प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनन्द सिंह ने किया। रीप परियोजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में सामुदायिक आधारित उद्यम डेयरी यूनिट का संचालन किया जा रहा है। इस डेयरी में 08 ग्रामों में गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा सहकारिता को दूध का विपणन किया जाएगा।

      जिला परियोजना प्रबंधक ममराज सिंह चौहान ने बताया कि इस डेयरी यूनिट का उद्देश्य गुणवत्ता युक्त दूध एवं दुग्ध उत्पादों को स्थानीय जनता को उपलब्ध कराना है वहीं परियोजना के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी में सुधार करना है। उन्होंने बताया कि परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण आधारित उद्यमों की स्थापना कर स्वरोजगार के अवसरों में वृद्धि करना है।

     इस अवसर पर सहायक प्रबंधक राजबर सिंह बिष्ट, महेन्द्र सिंह कफोला, मनोज सिंह कुंवर, आजीविका समन्वयक देवेन्द्र नेगी,क्लस्टर अध्यक्ष अंजलि देवी आदि उपस्थित रहे।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share