जनपद की रंजना रावत को आई टी बी पी की पासिंग आउट परेड में सर्वोच्च कैडेट का सम्मान,ठेली गांव में खुशी व गर्व का माहौल

 जनपद की रंजना रावत को आई टी बी पी की पासिंग आउट परेड में सर्वोच्च कैडेट का सम्मान,ठेली गांव में खुशी व गर्व का माहौल

जनगणमन‌.लाईव 15 दिसम्बर

चमोली: दशोली  ब्लॉक के ग्राम ठेली की रंजना रावत ने जीडी आईटीबीपी 179 कैडेट में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करते हुए जनपद को गौरवांवित किया।
आज  चंडीगढ़  पंचकूला में आईटीबीपी के 482 जी डी  बैच के 179 कैडेट की पासिंग आउट परेड आयोजित हुई, वर्ष भर हुई ट्रेनिंग के दौरान हर क्षेत्र में अबल रही चमोली की रंजना को ओवर आल 179 कैडेट में सर्वश्रेष्ठ कैडेट का अवार्ड से सम्मानित   किया या गया
इस दौरान रंजना के पिता और माता गुड्डी देवी अपनी बेटी को सेना की वर्दी में देखकर भावुक हो गए।
रंजना बताती है कि बचपन से वह देश सेवा के लिए सेना में जाने का सपना था उसे आईटीबीपी में जाने का मौका मिला खुद को गौरवांवित महसूस कर रही है।

पूर्व प्रधान सुरेन्द्र रावत ने बताया कि रंजना की इस उपलब्धि पर समस्त क्षेत्र वासी गर्व महसूस कर रहे है रंजना हमेशा समाजिक सांस्कृतिक ओर जन हित को लेकर समाज से जुडी  रहती हैं सेना में शामिल हुई रंजना क्षेत्र की पहली लड़की है।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share