नन्द प्रयाग में 18 नवम्बर को नोएडा के विशेषज्ञ डाक्टर करेंगे कैम्प क्षेत्र वासियों को मिलेगा मुफ्त परामर्श उपचार दवा व टेस्ट

 नन्द प्रयाग में 18 नवम्बर को नोएडा के विशेषज्ञ डाक्टर करेंगे कैम्प क्षेत्र वासियों को मिलेगा मुफ्त परामर्श उपचार दवा व टेस्ट

जनगणमन‌.लाईव

18 नवम्बर को नन्दप्रयाग में लगेगा मेडिकल कैम्प नोएडा के 30 विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे इलाज

स्वाधीनता संग्राम सेनानी व पत्रकार स्वर्गीय राधाकृष्णन  वैष्णव की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप नन्दप्रयाग में आयोजित होने वाले निशुल्क चिकित्सा कैम्प को दूर दराज के चिकित्सा सुविधा से वंचित लोगों को ध्यान में रख कर  लगाया जाता है ‌। कैम्प में विभिन्न जांच व दवाईयां मुफ्त प्रदान की जाती है 

गूंज सोसाइटी के संस्थापक डा जी सी वैष्णव व नन्द प्रयाग के प्रसिद्ध चिकित्सक डाक्टर सौरभ वैष्णव ने बताया हर साल दो बार जिसमें एक बार गढवाल में व एक बार कुमाऊ में इस तरह के मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाता है

 

रोगो के निदान के लिये विभिन्न टेस्ट भी किये जायेंगे

आवश्यक दवाये‌ व विभिन्न मल्टीविटामिन भी की जायेंगी वितरित

जुनून चैरिटेबल सोसायटी से जुड़े विशेषज्ञ चिकित्सक 18 नवंबर को चमोली जिले में लगाएंगे स्वास्थ्य जांच शिविर

नोएडा के विशेषज्ञ चिकित्सक नंदप्रयाग में करेंगे मरीजों की सेवा

उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्रों में जहां विशेषज्ञ चिकित्सक तो दूर सामान्य चिकित्सकों की भी कमी बनी हुई है, वहां नोएडा के विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल अपनी सेवाएं देता है। यह दल प्रतिवर्ष हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जांच और उनका समुचित इलाज करता आ रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सक तीन से छह माह की दवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही गंभीर बीमारी के ग्रसित मरीजों की काफी कम खर्च में दिल्ली

• दल में 30 चिकित्सक, 15 टेक्नीशियन शामिल, मरीजों को देंगे निशुल्क दवाएं

शिविर में सर्जरी की जरूरत • वाले मरीजों की पहचान की जाएगी

 

निःशुल्क चिकित्सा परामर्श * निःशुल्क चिकित्सा जाँच * निःशुल्क दवा वितरण

दिनांक: 18 नवम्बर 2023 (शनिवार) समयः प्रातः 8:00 बजे सायं 5:00 बजे तक पंजीकरण : प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक

स्थान : जी. एम. वी. एन. के सामने, नंदप्रयाग, उत्तराखण्ड सहयोगः जुनून चैरीटेबल सोसाइटी

BLOOD-GLUCOSE, B.P., LUNGS TEST (P.F.T.), NEUROPATHY, BONE DENSITY FIBROSCAN (LIVER), ECG, HBAIC, LIPID, URIC ACID, HEMOGLOBIN, PHYSICIAN, CARDIOLOGIST, ORTHO, CHEST PHYSICIAN, EPHROLOGIST, DENTAL, ENT, PAEDIATRICS, DERMATOLOGIST, SURGEON, NEUROLO

DIET COUNSELLOR, PHYSIOTHERAPIST, OPTHALMOLOGIST, GASTRO, GYNAECOLO

 

शिविर में की जाएगी यह जांच

ब्लड शुगर, एचबीए 1 सी, लिपिड प्रोफाइल, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी

 

इस बार कार्डियो ग्राफी , न्यूरोपैथी टेस्ट, वैस्कुलर स्टडीज, फाइब्रोस्कैन लिवर, यूजीआइ एडोस्कोपी आदी की सुविधाएं इस कैम्प में प्रदान की जायेगी

चमोली के नंदप्रयाग में गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) कार्यालय के निकट 18 नवंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर किया

शिविर में सुबह आठ बजे से शाम

इन विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम देगी परामर्श

शिविर में नेत्र, ईएनटी, स्त्री रोग, कार्डियोलाजी, पल्मोनोलाजी, गैस्ट्रोएंट्रोलाजी, आर्थोपेडिक,

रुमेटोलाजी, फिजियोथेरेपी, सर्जरी, इंटरनल मेडिसिन, दंत चिकित्सा, त्वचा रोग विशेषज्ञ, नेफ्रोलाजी, बाल रोग, न्यूरोलाजी, यूरोलाजी, मेडिसिन न्यूट्रीशियन थेरेपी के डाक्टर मरीजों को परामर्श देंगे।

पांच बजे स्वास्थ्य परीक्षण और जांचें की जाएंगी। डा. वैष्णव के अनुसार उनकी सोसायटी ने उत्तराखंड में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों की यात्रा वर्ष 2004 में शुरू हुई थी।

2007 से वर्ष में दो बार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गर्मियों में मई-जून और सर्दियों में अक्टूबर- नवंबर में शिविर का आयोजन होता है। इसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और डिस्लिपिडेमिया के पुराने मरीजों को तीन से छह माह तक मल्टीविटामिन, विटामिन-डी, विटामिन बी 12, कैल्शियम और आयरन की दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इस बार शिविर में उन मरीजों की पहचान की जाएगी, जिन्हें सर्जरी की जरूरत होगी।
उनका बाद में न्यूनतम खर्चे पर अस्पताल में इलाज किया जायेगा

चिकित्सकों की टीम अपने साथ 20 एसयूवी और एक टैंपो ट्रैवलर की मदद से दवाएं और उपकरण ले जाएगी। दल में 30 चिकित्सक, 15 टेक्नीशियन और 30 लोगों के साथ दवाई इत्यादि की सुविधा भी कैम्प में उपलब्ध रहेगी

नन्द प्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष डा हिमानी वैष्णव द्वारा भी क्षेत्रवासियों से अपील की गयी कि अधिक से अधिक संख्या में लोग नन्द प्रयाग में 18 तारिख को आयोजित होने वाले इस शिविर में आये और स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी जिनके इलाज के लिये दिल्ली और देहरादून जाना पड़ता है उनका शिविर में आ कर  मुफ्त में उपचार और दवाओं का लाभ  ले 

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share