भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की चमोली इकाई ने जिला कार्यालय गोपेश्वर में एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित थीम “स्वास्थ्य शुरुआत, आशाजनक भविष्य” पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में रेड क्रॉस समिति के राज्य प्रतिनिधि ओम प्रकाश भट्ट और आजीवन सदस्य कृष्णा सेमवाल ने जनपद में मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।जिला सचिव सुरेंद्र रावत ने इस अवसर पर कहा कि चमोली जनपद आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के जीवन पर पड़ता है। उन्होंने इस दिशा में ठोस कार्य किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।गोष्ठी में अरविंद नेगी, शंकर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह आयोजन स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।