मौसम की खराबी से रूद्रनाथ के पास लालमाटी में फंसा ट्रैकिंग दल एक की मौत

रूद्रनाथ से ट्रैकिंग के लिये निकला एक दल मौसम खराब होने के चलते लाल माटी के पास फंस गया है ट्रैकिंग दल में रांसी गांव के चार स्थानीय लोग एवम् तीन बंगाली पर्यटक थे । स्थानीय लोगों की सूचना के अनुसार एक बंगाली पर्यटक की मौत हो गयी है
व दो पर्यटको का स्वास्थ्य भी खराब है
डी एफ ओ केदारनाथ इन्द्र सिंह नेगी को जब इसकी सूचना दी गयी तो उन्होंने बताया पनार से एक वन विभाग की टीम को घटना स्थल के लिये रवाना किया गया है