गोल्डन गर्ल मानसी ने फिर सोना जीत बढ़ाया चमोली और उत्तराखंड का मान

उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली की
गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने एक बार फिर जनपद चमोली ही नही उत्तराखंड का नाम भी ऊंचा किया है
उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली की गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने एक बार फिर जनपद चमोली ही नहीं उत्तराखंड को भी गौरवान्वित किया है।
मानसी नेगी ने गुवाहाटी में आयोजित 37 वी जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 10 किलोमीटर वॉक रेस में
47 मिनट 30.9 सेकंड के प्रदर्शन के साथ 10000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता।
व नया किर्तिमान स्थापित किया है । मानसी के कोच अनूप बिष्ट का कहना है कि मानसी बचपन से ही लगन शील और मेहनती है मानसी ने अपनी मेहनत से आज यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इन दिनों मानसी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेंट विंग की खिलाड़ी है।
गौरतलब है कि मानसी नेगी की सफलता ने पहाड़ की हजारों बेटियों को मानो कुछ अलग करने का हौसला दिया है। मानसी सीमांत जनपद चमोली के मजोठी गांव की है। मानसी के पिताजी लखपत सिंह नेगी की 2016 में मृत्यु हो चुकी है। मानसी की मां शकुंतला देवी ने गांव में ही खेती मजदूरी कर अपनी बेटी को पढाया और आगे बढ़ने का हौसला दिया, यही कारण है कि बेहद अभावों में भी उसके अंदर कुछ अलग करने का जज्बा हमेशा बना रहा। विपरीत परिस्थितियों में भी मानसी नें अपना हौंसला नहीं खोया। मानसी को आगे बढाने में उसके गुरुजनों और कोच का बहुत बडा योगदान रहा है। आज मानसी नेगी पहाड़ की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है। मानसी ने दिखा दिया है कि बेटियाँ हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकती हैं। पहाड़ की इस बेटी के पहाड़ जैसे बुलंद हौंसलो नें एक नयी लकीर खींची है। और नयी इबादत लिखी है 37 वी जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 10 किलोमीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया। मानसी नें 10 किमी की वॉक रेस राष्ट्रीय रिकार्ड व कीर्तिमान स्थापित किया है ।