उत्तरकाशी बड़कोट के कल्याणी में कार दुर्घटना पांच की मौत

एक के बाद एक हादसों से दहला उत्तराखंड अब उत्तरकाशी हुयी कार दुर्घटना, बड़कोट के कल्याणी में सड़क हादसे में पांच की मौत
एसडीआरएफ की टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान
उत्तरकाशी : जिले के बड़कोट सड़क पर कल्याणी में कार दुर्घटनागस्त हो गयी है। दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी है जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल के साथ ही मृतकों के शवों को रेस्क्यू कर लिया है।
जानकारी के अनुसार धरासू बेंड के समीप बड़कोट सड़क पर कल्याणी नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे वाहन में गंगा देवी (67) पत्नी अमर सिंह निवासी पुरोला, उत्तरकाशी, प्रेम लाल निवासी टीचर कॉलोनी, उत्तरकाशी, बलबीर सिंह चौहान (67) पुत्र कुंदन सिंह चौहान, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी, श्यामली (56) पत्नी प्रेमलाल, उत्तरकाशी और अमर सिंह (70) पुत्र विरजी, उत्तरकाशी की मौत हो गयी। जबकि रामकली, (70) निवासी, उत्तरकाशी घायल हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की चिन्यालीसौड़ पोस्ट में तैनात रेस्कयू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। वही मृतकों के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।