गुलदार का हमला पांच वर्षीय बालक को बनाया शिकार

जिला पौड़ी के पाबौ (निसणी) में पांच वर्षीय बालक को गुलदार द्वारा मारे जाने से परिजनों में कोहराम मच गया इस घटना के बाद जहां क्षेत्र के लोगों में दहशत है वहीं जल्द से जल्द इस गुलदार को मारने या पकड़ने की गुहार भी वन विभाग व सरकार से की है वहीं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने घटना पर दुखद व्यक्त करते हुते कहा की ये जो दुखद सामाचार मिला है बहुत ही पीड़ादायक है, भगवान पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें, परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाऐं हैं।