पांच दिसम्बर तक तय हो जायेगी जिले की टीम: रमेश मैखुरी

 पांच दिसम्बर तक तय हो जायेगी जिले की टीम: रमेश मैखुरी

बीजेपी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने
जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पत्रकारों से वार्ता करते हुते कहा की शीर्ष नेतृत्व ने उन्हे जिम्मेदारी सौपी है जिसका वे आभार व्यक्त करते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चहुमुखी विकास हो रहा है। उत्तराखंड की जनता ने पहाड़ पर जो रेल चढ़ने का जो सपना देखा था वो साकार हो रहा है और ये ही कुशल नेतृत्व का परिणाम है।
सड़कों के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है जिससे समय की बचत हो रही है । जिले में संगठन को मजबूत करने के लिये
18 मंडल में अभी तक परिचय के लिये उनके द्वारा भ्रमण किया जा चुका है व कार्यकर्ताओं को दायित्व को ले कर सम्भावना तलाशी जा रही है। जल्द ही पांच दिसम्बर तक जिले में नयी‌ टीम बन जाये‌गी 15 दिसम्बर तक मंडल और 15 मार्च तक बूथ और पन्ना प्रमुखो का दायित्व बांट भी बांट दिये जायेंगे ।
कार्यकर्ता को उसकी क्षमता के अनुसार जिम्मेदारी दी जायेगी सक्रिय लोगों को विभिन्न स्तरों पर जिम्मेदारी दी जायेगी । पन्ना प्रमुख जो हमारी सबसे छोटी इकाई है वहां तक सरकार की रीति नीति पहुचाना स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर जोर रहेगा सामाजिक शारीरिक रूप से पिछड़े लोगों को भी कार्यकर्ता के माध्यम से आगे बढ़ाया जायेगा बुजुर्ग व वयोवृद्ध कार्यकर्त्ताओं से मिल कर भी वो उनका हालचाल जानेंगे
मुख्यमंत्री का निर्देश है जल्द ही मंत्रियों के दौरे होंगे और जो अधिकारी जनता की भावना और विकास पर खरा नहीं उतरेगा उन अधिकारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी
जिले में जड़ी बूटी की अपार सम्भावना को देखते हुये‌ प्रयास रहेगा की जड़ी बूटी शोध संस्थान को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पुनर्स्थापित किया जाये और वे इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेंगे पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मारे गये‌ लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये‌ उन्होंने जल्द की जिले की खराब सड़कों को ठीक करने के लिये जिलाधिकारी को पत्र लिखने की बात भी कही

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share