बिल लाओ इनाम पाओ

राज्य सरकार की बिल लाओ-ईनाम पाओ, योजना 01 सितंबर, 2022 से सभी जनपदों में लागू की गई है। योजना अवधि में पंजीकृत व्यापारियों से की गई खरीद पर प्राप्त बिल को ग्राहक द्वारा BLIPUK एप पर अपलोड करने के बाद मासिक के साथ-साथ योजना के समाप्ति तक मेगा पुरस्कार जीतने का अवसर होगा।
योजना के अनुसार राजकोष को सुरक्षित तथा सुदृढ़ बनाने में समस्त हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के दृष्टिगत वस्तु की खरीद पर बिल प्राप्त करने की जागरुकता के संबंध में राज्य सरकार द्वारा 01 सितंबर से बिल लाओ-ईनाम पाओ, योजना लागू की गई है जो 31 मार्च, 2023 तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि ग्राहक द्वारा की गई खरीद पर प्राप्त बिल से ग्राहक प्रति माह बिल अपलोड कर प्रतिमाह 1500 पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें कार, बाईक, इलैक्ट्रिक स्कूटर, स्मार्ट फोन, टेबलेट, माइक्रोवेब, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वाच, ईयरफोन, लैपटाॅप आदि जीतने का अवसर होगा। इसके साथ ही मेगा पुरस्कारों के तहत कुल 1888 पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। बताया कि इस एप को निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर-1800-120-122-277, 76181-11270,76181-11271 तथा ई मेल- billsejeeto.uk@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही विभागीय वेबसाइट http//gst.uk.gov.in का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
रुद्रप्रयाग l