बी के टी‌ सी अध्यक्ष अजेन्द्र‌ अजय ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा किया कार्यवाही का अनुरोध

 बी के टी‌ सी अध्यक्ष अजेन्द्र‌ अजय ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा किया कार्यवाही का अनुरोध

बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात कर पत्रकार पर उनकी छवि खराब करने व भ्रामक खबरें चलाने का आरोप लगाते हुये‌ कार्यवाही के लिये पत्र सौंपा उन्होंने कहा  _बदरीनाथ_केदारनाथ_मंदिर_समिति में आधुनिकीकरण और समय के अनुरुप व्यवस्थाओं में सुधार के प्रयास कतिपय लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं। “मंदिरजीवियों” का एक संगठित समूह तन, मन और धन के साथ सुधारवादी कदमों को असफल करने के लिए सारी हदों को पार कर रहे हैं।

इस संदर्भ में आज प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार से भेंट कर विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share