जिलाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बदला सार्वजनिक निरीक्षण मे
मामला जन पद टिहरी का है जहां जिलाधिकारी द्वारा पांच दिसम्बर को सरकारी विद्यालय में आकस्मिक निरिक्षण करना था परन्तु प्रखण्ड शिक्षाधिकारी ने सम्बन्धित विधालय को बाकायदा पत्र लिख कर जिलाधिकारी के आने का वास्तविक समय नितांत गोपनीय रखते हुए आकस्मिक निरीक्षण की गरिमा बनाये रखने का आदेश जारी कर दिया ।
प्रखंड शिक्षाधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण की तिथि बताते हुते निर्देश जारी किया उक्त तिथि को किसी प्रकार का आकस्मिक अवकाश देय नहीं होगा , अब देखने वाली बात ये है की इस पूरे प्रकरण से हुयी किरकिरी के बाद जिला प्रशासन का क्या रूख होगा और किस स्तर पर इसमें चूक हुयी उन्हें चिन्हित कर जिम्मेदारी सुनिश्चित कर क्या कार्रवाई की जायेगी