पुणे में आयोजित विश्व सीनियर कुराश चैम्पियनशिप में स्नेहा तड़ियाल ने सिल्वर मेडल जीत प्रदेश के साथ बढ़ाया चमोली पुलिस का मान। पुणे (महाराष्ट्र) में दिनांक 23/11/2022 से 28/11/2022 तक आयोजित *13वीं विश्व सीनियर कुराश चैम्पियनशिप 2022* जो कि भारतीय कुराश महासंघ द्वारा आयोजित की जा रही थी । उक्त प्रतियोगिता में 60 देशों के लगभग 600 से अधिक पुरुष/महिला खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। चमोली पुलिस में कार्यरत *महिला उपनिरीक्षक स्नेहा तड़ियाल* द्वारा उक्त प्रतिय़ोगिता में प्रतिभाग करते हुए 87 किलो से अधिक भार वर्ग में रजत पदक अपने नाम कर चमोली पुलिस का मान बढ़ाया।
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह महोदया द्वारा उक्त को पदक प्राप्त करने पर पुलिस कार्यालय में सम्मानित कर ढेर सारी शुभकामनाएं दी है ओर बताया कि इस तरह अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ खेल के मैदान पर भी अपने प्रदर्शन को उत्कृष्ट करेंगे तो इससे आने वाली पीढ़ी को भी प्रोत्साहन मिलेगा और बच्चे इससे सीखेंगे जिससे उनके व्यक्तित्व का उत्कृष्ट विकास होगा। पुलिस उपाधीक्षक ने उम्मीद जताई की स्नेहा तड़ियाल आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगी।