पौड़ी में टेबल कैलेंडर के लिये फोटो प्रतियोगिता का आयोजन

 पौड़ी में टेबल कैलेंडर के लिये फोटो प्रतियोगिता का आयोजन

जन मन गण लाईव

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के निर्देश पर जनपद हेतु टेबल कैलण्डर तैयार किया जाना है। जिस हेतु *”Peerless Pauri’’* विषय पर आधारित फोटोग्राफ्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रही है। आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक व्यक्ति आगामी 20 दिसम्बर, 2022 तक जिला पर्यटन अधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पौड़ी को जनपद के प्राकृतिक दृश्यों से संबंधित फोटोग्राफ्स उपलब्ध करा सकते हैं। प्रतियोगिता के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ 03 प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार के रूप में क्रमशः रू0 5000/-, रू0 3000/- एवं रू0 2000/- की धनराशि पारितोषित के रूप में वितरित की जायेगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को एक घोषणा पत्र भरकर देना होगा, जिसमें फोटोग्राफ्स के कापीराइट के संबंध में घोषणा की जायेगी। अन्य शर्तों के अनुसार प्रतिभागी केवल उत्तराखण्ड का नागरिक होना चाहिए तथा भेजी गयी फोटोग्राफ्स केवल जनपद पौड़ी के परिदृश्य एवं संस्कृति *Landscape and Calture* पर आधारित होना चाहिए, साथ ही एक प्रतियोगी केवल 03 फोटोग्राफ्स भेज सकता है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु कोई भी शुल्क नही लिया जायेगा, फोटोग्राफ्स ukpau@nic.in पर प्रेषित की जायेगी। प्रतिभागी द्वारा ई-मेेल के विषय में Peerless Pauri 2023 लिखा जाना अनिवार्य है। फोटोग्राफ्स दिनांक 13.12.2022 से 20.12.2022 के सांय 05ः00 बजे तक भेजी जाएगी, निर्धारित समय व तिथि के पश्चात प्राप्त फोटोग्राफ्स पर विचार नही किया जायेगा। प्रतियोगिता के संबंध में नियम व शर्तें तथा घोषणा पत्र www.pauri.in से प्राप्त किया जा सकता है।

 

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share