गोपेश्वर हल्दापानी भू धंसाव की रोकथाम हेतु शासन से 29 करोड स्वीकृत पिछले कई सालों से भूस्खलन व भूधंसाव का दंश झेल रह हल्दा पानी क्षेत्र में भू धंसाव व भूस्खलन को रोकने के लिये शासन स्तर से 29 करोड़ 97 लाख रू स्वीकृत
गोपेश्वर हल्दापानी भू धंसाव के लिये शासन से 29 करोड़ 97 लाख रुपए हुये । स्वीकृत आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने जानकारी देते हुते ये बात कही जल्द ही इस कार्य के लिये टेंडर आमंत्रित किये जायेंगे
धन राशि की स्वीकृति क्षेत्र वासियों के लिये एक बड़ी राहत की खबर है । पिछले कई सालों से भूस्खलन व भूधंसाव का दंश झेल रहा रहे गोपेश्वर नगर के हल्दा पानी क्षेत्र में भू धंसाव व भूस्खलन को रोकने के लिये शासन स्तर से 29 करोड़ 97 लाख रू स्वीकृत किये गये है गौरतलब है 2013 की आपदा के समय से ही हल्दा पानी छेत्र के नीचले भाग में भू धंसाव जारी है । जिसकी जद में एक बडा भू भाग आ गया है जिससे कुछ भवन व कृषि भूमि पूरी तरह से नष्ट हो गये हैक्षेत्र वासियो द्वारा विभिन्न स्तरों पर इसके समाधान की मांग उठाई जा रही थी अब शासन प्रशासन द्वारा इसकी सुध लिये जाने से लोगों में एक उम्मीद जगी है