चमोली जिले के अंतर्गत जोशीमठ में हो रहे भू धसाव को ले कर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व बद्रीनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट ने प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों की एक समिति का गठन किया है । इस समिति के एक संयोजक 13 सदस्य सहित कुल 14 लोग 6 जनवरी 2023 को जोशीमठ के भू धंसाव वाले क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद यहाँ के व्यापारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय निवासियों से भेंट करने जोशीमठ जायेगी और इसके बाद अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को प्रस्तुत करेगी । मीडिया को यह जानकारी देते हुए भाजपा चमोली के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि समिति द्वारा जोशीमठ क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद निश्चित ही जोशीमठ आपदा पीड़ितों की समस्या का समाधान किया जाएगा ।