मुख्यमंत्री द्वारा जोशीमठ के हालातों पर ली गरी बैठक में निर्णय लिया गया की 4000 रूपये प्रति परिवार जिनके भवन छति ग्रस्त हुते है उन्हें किराये पर अन्य रहने के लिये दिये जायेंगे”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 7 तारिख को जोशीमठ दौरा है जोशीमठ जा कर वो स्थलीय निरीक्षण करेंगे ।सांसद तीरथ सिंह रावत भी 11 व 12 को जोशीमठ पहुंच कर हालात का जायजा लेंगे साथ ही इस सम्बन्ध मे अधिकारियों से भी बैठक करेंगे अगले दो दिनो में ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी के भी जोशीमठ पहुंचने का कार्यक्रम है