सीमांत जनपद चमोली के ग्रामीणो वह दूरस्थ क्षेत्र के वासियों के लिये वरदान व जीवन दायक बन रहे हैं स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी में आयोजित चिकित्सा शिविर
स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटि में *सर्जरी*शिविर* का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ डॉ की टीम ने अपना महत्त्वपूर्थ योगदान दिया, *इस शिविर मे कुल 9 ऑपरेशन किये जिनमे*
Hysterectomy – *5*
Sphincterotomy *3*
Lipoma- *1*
का सफल ओपरेशन किया गया
*सभी मेजर ऑपरेशन, वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन *डॉ नरेंद्र चौहान , वरिष्ठ एनेस्थीसिया विशेषज्ञ *डॉ सी वी वर्मा , डॉ रविंद्र विष्ट ,व असिस्ट किया संजू , सूरज , रजनीश शुक्ला , नितु ने,
सर्जरी शिविर को सफल बनाने में समस्त पीपलकोटि अस्पताल की टीम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।