हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम में जुटे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पहलवानों की मांगों का किया समर्थन

 हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम में जुटे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पहलवानों की मांगों का किया समर्थन

जनगणमन‌.लाईव

 युवा कांग्रेस के चमोली प्रभारी संतोष रावत के नेतृत्व में “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” व युवा कांग्रेस के कार्यक्रम “यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो” की शुरुआत रुद्रप्रयाग विधानसभा में की गयी। जिसमें कि प्रत्येक बूथ में 5 युवाओं को जोड़ने का काम किया जाएगा।* हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा बाइक रेली का भी आयोजन किया जाएगा।
*इसके साथ ही युवा कांग्रेस चमोली द्वारा विभिन्न भर्ती घोटालों को लेकर व भारतीय महिला पहलवान खिलाड़ियों के शोषण के विरोध में केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया व मांग की गई कि विभिन्न भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच हो व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण, जो की भाजपा से सांसद है तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाया जाए।*

*युवा कांग्रेस चमोली के समस्त पदाधिकारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनका प्यार और स्नेह मुझे मिला।*

*जिला अध्यक्ष सूर्य पुरोहित, प्रदेश सचिव विभांशु वड़ताल, प्रदेश सचिव नवनीत रावत, जिला महासचिव आनंद घड़िया विधानसभा अध्यक्ष करणप्रयाग प्रदीप कुवर, विधानसभा अध्यक्ष थराली प्रदीप दानू, आदि लोग उपस्थित थे।*

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share