बर्फबारी में झूमे ग्रामीण और बच्चे.
सीमांत जनपद चमोली के सदूरवर्ती देवाल ब्लाॅक के वाण गांव में साल की पहली बर्फवारी से ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे तो स्कूल के बच्चो नें स्कूल से घर लौटते हुये बर्फवारी का आनंद उठाया और जमकर झूमे भी।
नये साल में हुई पहली बर्फवारी से जहां किसान बेहद खुश हैं तो वहीं प्रकृति प्रेमी और पर्यटन के जरिए रोजगार करने वाले युवा भी खुश हैं। वाण गाँव के हीरा सिंह बिष्ट गढवाली, मोहन सिंह, देवेन्द्र बिष्ट, रंजीत सहित कई लोगों नें बर्फवारी को सुखद बताया है।