चमोली जिपलाइन से हवा में उड़ान भरेंगे पर्यटक

जनगणमन.लाईव
हवा में उड़ान भरेंगे पर्यटक!– साहसिक पर्यटन के लिए रोमांच से भरा है लोहाजंग में 800 मीटर जिपलाइन का सफर..
लोहाजंग!
प्रकृति ने चमोली पर अपना सब कुछ न्योछावर किया है। यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य से लेकर तीर्थाटन, पर्यटन, आध्यात्म के लिए चमोली पर्यटकों की पहली पसंद हैं। जिस कारण से हर कोई यहाँ बरबस ही खींचा चला आता है। अब उत्तराखंड का चमोली जनपद साहसिक पर्यटन को लेकर पर्यटको की पहली पसंद बनता जा रहा है।
चमोली का देवाल ब्लाॅक साहसिक पर्यटन के लिए अपनी अलग पहचान बनाने की ओर अग्रसर हो चला है, जिसके अंतर्गत सोमवार को देवाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोहाजंग में हाई एल्टीट्यूड जिपलाइन (हिमालयन ज़िपफ्लाई) का शुभारंभ हो गया है। और अब आने वाले दिनों में साहसिक पर्यटन और रोमांच के शौकीनों के लिए लोहाजंग प्रमुख पर्यटन स्थल बनने वाला है। वर्तमान में लोहाजंग ब्रह्मताल, भेकलताल, बेदनी बुग्याल, रूपकुंड ट्रेक, मोनाल ट्रैक, हिलकोट ट्रैक, ऑली बुग्याल का बेस कैंप है, जिस कारण पर्यटन से यहां हजारों लोगो का रोजगार जुडा हुआ है। अब यहां जिपलाइन बनने से पर्यटन बढेगा।