बाबी पंवार को मिली जमानत

जनगणमन.लाईव
दून मे हुए बवाल का मामला
मामले में बेरोजगार संघ के सभी आरोपित युवाओं को मिली जमानत।।
मुख्य आरोपी बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार को भी मिली जमानत
गिरफ्तार अभियुक्तों की ओर से मनमोहन कंडवाल द्वारा पक्ष रखा गया वो जोरदार बहस के बाद बाबी पंवार को कोर्ट से जमानत मिल गयी
9 फरवरी को हुई राजपुर रोड में बवाल मामले में 13 युवाओं को पुलिस ने भेजा था जेल।।