नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के चार छात्रों का चयन राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति के लिये

 नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के चार छात्रों का चयन राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति के लिये

जनगणमन‌.लाईव

गोपेश्वर
नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के चार छात्रों का चयन शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति में हुआ है
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय कपरुवाण ने कहा है कि 21 नवम्बर 2022 को शिक्षा विभाग द्वारा इस परिक्षा को आयोजित किया गया था

जिसमें विद्यालय के चार विद्यार्थियों कु दिया सती पुत्री श्री प्रदीप किशोर सती बरोशी जोशीमठ, देवेन्द्र सिंह पुत्र श्री यशपाल सिंह व गजेन्द्र सिंह पुत्र श्री बाग सिंह ,कनोल ,नंदानगर व गौरव सिंह पुत्र श्री जगत सिंह ल्वाणी नंदानगर ने सफलता प्राप्त की है इससे पहले वर्ष भी विद्यालय के दो छात्रों को भी इसमे सफलता प्राप्त थी

विद्यालय शिक्षा के साथ साथ समय समय पर छात्रों शिक्षणेत्तर गतिविधियों के अलावा प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कैसे करें तथा छात्रों में आत्म विश्वास कैसे बड़े पर कक्षा स्तर व विद्यालय स्तर विभिन्न विधाओं का प्रयोग करती रहती है इन छात्रों की यह सफलता इसका परिणाम है ,आगे भी छात्रों के हित को सर्वोपरि रखते हुए विद्यालय परिवार पूरे मनोयोग से कार्य करता रहेगा तथा छात्रों की सफलता सभी शिक्षकों को ऊर्जा देती रहेगी

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share