कल 21 फरवरी को गोपेश्वर में विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी लगायेगा स्वास्थ्य शिविर गोपेश्वर गांव रामलीला मैदान में लगेगा शिविर

जनगणमन.लाईव
गोपेश्वर में लगेगा स्वास्थ्य शिविर
*दिनांक : 21फरवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालाय पीपलकोटि के द्वारा गोपेश्वर गांव में गोपीनाथ शाखा के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। *जिसमे चिकित्सालय के डॉक्टर(जनरल फिजिशियन) मुख्य चिकित्सक और दंत रोग विशेषज्ञ पहुंच रहे हैं*। सभी से विनम्र आग्रह है कि आप अधिक से अधिक संख्या में आकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें।
शिविर में दी जाने वाली सुविधा :
-
1- शुगर जाँच
2- बी पी चेक
3- नेबुलाईजेशन
4- दवाई
5-SpO2(ओक्सीजन लेबल की जाँच)
6- temperature (टेम्परेचर)
7- ई. सी .जी
8- दाँतों की जाँच
*सभी निःशुल्क है*
जिन लोगो के पहले से कोई रिपोर्ट है या दवाईया चल रही है वो अपने साथ लाये और डॉक्टर को दिखाये
*समय – 10.30 बजे दोपहर से सांय 1.30बजे तक*
स्थान- गोपेश्वर गांव रामलीला मैदान निकट (संघ कार्यालय) द्वारा
बारिश या मौसम ठीक नही रहने पर कैम्प नही हुआ तो शिविर की सूचना बाद मे दी जायेगी .🙏🙏
हॉस्पिटल सम्पर्क नम्बर :
9557951600