कल 21 फरवरी को गोपेश्वर में विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी लगायेगा स्वास्थ्य शिविर गोपेश्वर गांव रामलीला मैदान में लगेगा शिविर

 कल 21 फरवरी को गोपेश्वर में विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी लगायेगा स्वास्थ्य शिविर गोपेश्वर गांव रामलीला मैदान में लगेगा शिविर

जनगणमन‌.लाईव

गोपेश्वर में लगेगा स्वास्थ्य शिविर
*दिनांक : 21फरवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालाय पीपलकोटि के द्वारा गोपेश्वर गांव में गोपीनाथ शाखा के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। *जिसमे चिकित्सालय के डॉक्टर(जनरल फिजिशियन) मुख्य चिकित्सक और दंत रोग विशेषज्ञ पहुंच रहे हैं*। सभी से विनम्र आग्रह है कि आप अधिक से अधिक संख्या में आकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें।

शिविर में दी जाने वाली सुविधा :

  1. 1- शुगर जाँच
    2- बी पी चेक
    3- नेबुलाईजेशन
    4- दवाई
    5-SpO2(ओक्सीजन लेबल की जाँच)

6- temperature (टेम्परेचर)

7- ई. सी .जी

8- दाँतों की जाँच

 

*सभी निःशुल्क है*

जिन लोगो के पहले से कोई रिपोर्ट है या दवाईया चल रही है वो अपने साथ लाये और डॉक्टर को दिखाये

*समय – 10.30 बजे दोपहर से सांय 1.30बजे तक*

स्थान- गोपेश्वर गांव रामलीला मैदान निकट (संघ कार्यालय) द्वारा

बारिश या मौसम ठीक नही रहने पर कैम्प नही हुआ तो शिविर की सूचना बाद मे दी जायेगी .🙏🙏

हॉस्पिटल सम्पर्क नम्बर :
9557951600

 

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share