स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों के स्वास्थ्य परिक्षण टेस्ट व दवा वितरण किया

 स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों के स्वास्थ्य परिक्षण टेस्ट व दवा वितरण किया

जनगणमन‌.लाईव

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गोपीनाथ शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी के माध्यम से गोपेश्वर गांव में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया शिविर में शुगर जाँच, ईसीजी, नेबुलाइजर, ब्लड प्रेशर, टेम्प्रेचर जाँच, ऑक्सीजन लेबल जांचने के साथ ही दवाईयां वितरित की गई दिनांक 21 फरवरी 2023 को गोपेश्वर गांव के रामलीला मैदान मैं एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
जिसमे कुल 146 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ

कैम्प में मरीजो का तापमान, ब्लड प्रेशर, शुगर जांच, एस पी O2, ईसीजी कर निःशुल्क दवाईया दी गयी
स्वास्थ्य शिविर में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के -डॉ सुशील यादव, टीएचडीसी के महिला चिकित्सक डॉ ज्योति त्रिपाठी, दंत चिकित्सक डॉक्टर विकास पोखरियाल, फार्मासिस्ट ताजवीर सती, मेडिकल स्टॉफ इंदु गुसाईं , नर्सिंग स्टाफ अनीता रावत के अलावा पवन बिष्ट,  के अलावा अस्पताल की व्यवस्थापक रोहन जी पालक अतुल साह ने अपनी सेवा प्रदान की

स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ होने से पूर्व भारत माता के साथ ही स्वामी विवेकानंद चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ विभाग प्रचारक श्रीमान शरद जी, जिला प्रचारक राहुल जी जिला संचालक राजेंद्र पंत जी, जिला सह संचालक शांति प्रसाद भट्ट जी गोपेश्वर गांव के पार्षद नवल भट्ट , विभाग व्यवस्था प्रमुख प्रेम बिश्नोई जी, जिला सेवा प्रमुख रघुवीर जी, नगर संघचालक जयंती जी, जिला व्यवस्था प्रमुख आयुष चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर तिवारी  आदि उपस्थित थे ग्रामीणों द्वारा स्वामी विवेकानंद की पूरी टीम का आभार व धन्यवाद ब्यक्त किया।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share