अमर शहीद हिम्मत सिंह स्मारक का लोकार्पण

जनगणमन.लाईव
अमर शहीद हिम्मत सिंह स्मारक का आज विधिवत लोकार्पण किया गया ।गौर तलब है एन एच द्वारा चौड़ी कर्ण के कार्य के दौरान पूर्व में ये स्मारक क्षतिग्रस्त हो गया था जिस पर एन एच द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया जन भावनाओं को देखते हुये नगर पंचायत नंदप्रयाग द्वारा इसका निर्माण किया गया स्मारक के लोकार्पण कार्यक्रम में नगर पंचायत के कर्मचारी मोहित सूरज अनुराग सोनी दिनेश विनय शाह वार्ड मेम्बर सीमा देवी सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र तोपाल अशोक एवं अमर शहीद हिम्मत सिंह नेगी के भाई श्री अब्बल सिंह नेगी जी भी मौजूद थे स्मारक का लोकार्पण अध्यक्ष नगर पंचायत नंदप्रयाग डा हिमानी वैष्णव द्वारा किया गया