सोशल मीडिया के माध्यम से जनजाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी शिक्षक को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनगणमन.लाईव
सोशल मीडिया के माध्यम से जनजाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी शिक्षक को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोटीया जन जाति पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने के की शिकायत भोटीया जनजाति के लोगों द्वारा पुलिस में की गयी थी शिकायत में कहा गया की डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित द्वारा फेसबुक पर भोटिया जनजाति के विरुद्ध आपत्तिजनक लेख लिखा गया है जिससे भोटिया जनजाति की सामाजिक स्वाभिमान पर आघात पहुँचा है। जिसके आधार पर थाना गोपेश्वर पर *मु0अ0सं0 09/2023 धारा 153 ए/469 भादवि. एवं 3(1)(x) अनु. जाति/जनजाति निवारण अधिनियम बनाम डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित* पंजीकृत किया गया जिसमे विवेचना अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह को नियुक्त किया गया । कार्यवाही की मांग को ले कर भोटीया समुदाय के लोगों ने कलैक्ट्रेट परिसव में प्रदर्शन भी किया था । उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी जिसने आरोपी को गोपेश्वर से गिरफ्तार कर लिया है।
