अंकिता भंडारी हत्याकांड को ले कर महिला कांग्रेस का विधानसभा कूच
विधान सभा बजट सत्र के दौरान महिला कांग्रेस ने सरकार को घेरना का प्रयास किया विभिन्न मुद्दों को ले खास तौर पर अंकिता भंडारी हत्या कांड को ले कर महिला कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भराड़ीसैंण तक पहुंच गयी लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व दोनों ओर से हुयी जोर अजमाइश के बाद पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया
कांग्रेस महिला ने सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर जंगल चट्टी लालमाटी में पुलिस बैरिकेड पार करते हुए दीवाली खाल पहुंचे और अंकिता भंडारी हत्याकांड,पेपर लीक मामले विधान सभा भर्ती घोटाला के साथ. जोशीमठ आपदा स्थायी राजधानी मामले में. सरकार को घेरा
प्रदेश अध्य्क्ष कांग्रेस महिला ज्योति रौतेला ने कहा की भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है
अंकिता हत्याकांड मामले में दोषी को बचाने में लगी है वही कांग्रेस नेता उषा रावत ने कहा की भाजपा सरकार में महिलाये असुरक्षित है अंकिता की भाजपा नेता ने हत्या क्र दी वह वीआईपी कौन था जिसके लिए अंकिता की हत्या की गयी सरकार अंकिता के हत्यारो को फांसी दे और उसके साथ न्याय करे