राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत दशोली ब्लाक के 45 समूहों के सदस्यों को प्रसार प्रशिक्षण केंद्र रौली ग्वाड में इन दिनो लैटोना से फर्नीचर व गृह उपयोगी उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने समूह सदस्यों को लैटाना से विभिन्न उत्पादों के निर्माण का प्रशिक्षण लेने तथा उत्पादों को बाजार से जोड़ने का आह्वान किया गया।
परियोजना निदेशक आनन्द सिंह ने समूह सदस्यों को विभिन्न प्रकार की विकास योजनाओं एवं मार्केट लिंकेज विपणन के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर हेस्को प्रेम कंडवाल द्वारा लैटाना झाड़ी से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने की विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। । उन्होंने बताया कि इन 15 दिनों में समूह सदस्यों को प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षण देकर निपुण बनाया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएम दसौली आजीविका समन्वयक रीप एवं सक्रिय महिलाएं उपस्थित थी. प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक संजय पुरोहित द्वारा किया गया