नौ गांव बंड की महिलाओ द्वारा बंड क्षेत्र की नंदा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा

 नौ गांव बंड की महिलाओ द्वारा बंड क्षेत्र की नंदा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा

जनगणमन‌.लाईव

कलश यात्रा के साथ नंदा देवी मंदिर में भव्य आयोजन..
नौ गांव की महिलाओं नें निकाली भव्य कलश यात्रा
नौ गांव के हजारों श्रद्धालु बनें साक्षी
बंड क्षेत्र के रैतोली गांव में स्थित नंदा देवी मंदिर के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना
कलश यात्रा चंडी सप्तशती पाठ शुरू

पीपलकोटी!
रविवार को नौ गांव बंड की महिलाओ द्वारा बंड क्षेत्र की नंदा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा सकलीकरण के अवसर पर रैतोली गांव से मंदिर परिसर तक भव्य कलश यात्रा निकाली। इस दौरान पारम्परिक परिधान में सज धज कर महिलायें आकर्षण का केंद्र रही।

 

बंड मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान नें बताया की आज कलश यात्रा के साथ ही मां नंदा की मूर्ति को नये मंदिर में विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ स्थापित किया गया। 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में चंडी सप्तशती का पाठ किया जायेगा जिसके पश्चात भक्तों को आशीर्वाद वचन सहित प्रसाद वितरित किया जायेगा। मंदिर समिति के महामंत्री सुनिल कोठियाल नें कहा की नंदा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार में समस्त बंड क्षेत्र के लोगो और दानदाताओं नें बढचढकर सहयोग किया। उन्होने सभी लोगो से उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की बात कही। बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह ने कहा की जीर्णोद्धार के पश्चात मंदिर बेहद सुंदर व भव्य बना है।

इस पूरे आयोजन में श्री भगवती प्रसाद सती मुख्य आचार्य नंदप्रयाग चंडी मां के पुजारी,देवकी नन्दन सती, शम्भू प्रसाद सती,राकेश सती,विष्णु सती,आशीष सती,कमलेश गॉड  मां कुरुड़ नन्दा के पुजारी,आदि की उपस्थिति रही

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share