नौ गांव बंड की महिलाओ द्वारा बंड क्षेत्र की नंदा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा

जनगणमन.लाईव
कलश यात्रा के साथ नंदा देवी मंदिर में भव्य आयोजन..
नौ गांव की महिलाओं नें निकाली भव्य कलश यात्रा
नौ गांव के हजारों श्रद्धालु बनें साक्षी
बंड क्षेत्र के रैतोली गांव में स्थित नंदा देवी मंदिर के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना
कलश यात्रा चंडी सप्तशती पाठ शुरू
पीपलकोटी!
रविवार को नौ गांव बंड की महिलाओ द्वारा बंड क्षेत्र की नंदा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा सकलीकरण के अवसर पर रैतोली गांव से मंदिर परिसर तक भव्य कलश यात्रा निकाली। इस दौरान पारम्परिक परिधान में सज धज कर महिलायें आकर्षण का केंद्र रही।